स्वच्छता के लिए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दिलाया शपथ

स्वच्छता के लिए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दिलाया शपथ*
इटवा।स्वच्छ भारत मिशन के नगर पंचायत बिस्कोहर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मैं अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने हेतु प्राथमिक विद्यालय बिस्कोहर प्रथम के छात्र/छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है।

सोर्स सेग्रीगेशन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा ।
नगर पंचायत बिस्कोहर के प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में


स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर  अंजली गुप्ता ने स्वच्छता की शपथ दिलाई ।उन्होंने बताया कि सूखे कूड़े को नीले डस्टबिन में  एवं गीले  कूड़े हरे डस्टबिन में ही रखें। बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। खासकर बारिश के बाद एक स्थान पर पानी जमा हो जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है।जिसके चलते मलेरिया समेत कई तरह की बीमारियां पांव पसार लेती हैं। प्रधानाध्यापक  अभयंकर सिंह ने कहा कि हम स्वच्छता का खास ध्यान रखें। अच्छी तरह से हाथ धोने के बाद ही खाना खाएं।


हम अपने घर पर नियमित साफ सफाई करें । अपने पड़ोसी को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करें। क्योंकि हम सुधरेंगे जग सुधरेगा।
नगर पंचायत बिस्कोहर के एसबीएम प्रभारी अनूप पांडेय ने होम कंपोस्टिंग के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया। साथ ही प्लास्टिक के दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक किया ।उन्होंने  कहा कि बैठक होने से वार्ड वासियों से सुझाव भी मिलता है। सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया।सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर पंचायत बिस्कोहर के द्वारा  बच्चे कैसे अपनी स्वच्छता पर ध्यान रखें।  यह अभियान 31 अगस्त तक चलाया जाना है। इस दौरान नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वार स्कूल परिसर की साफ-सफाई की गई।नगर वासियों को बताया गया कि वे कचरा को इधर-उधर न फेंक कर कचरा बॉक्स में ही रखें। शौचालय की सफाई एवं वर्ग कक्ष की नियमित सफाई करने की बातें कही गई। बताया कि वर्ग कक्ष में गंदगी रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है।  फिर इससे बच्चों को कई बीमारियों के होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
इस अवसर पर चंद्र भूषण  एवं चंदन सिंह सहायक अध्यापक , शिक्षा मित्र सीमा राय सत्य प्रकाश यादव के अलावा सभी बच्चे तथा कस्बे के लोग उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता= मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर

Leave a Comment