जिला मुख्यालय सोहास मार्ग पर अनियंत्रित गाड़ी गड्ढे में गिरी, एक घायल एक कि मौत

*जिला मुख्यालय सोहास मार्ग पर अनियंत्रित गाड़ी गड्ढे में गिरी, एक घायल एक कि मौत*
सिद्धार्थनगर।सदर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धौरीकुइयाँ के बनकसिहा कुढ़वा के बीच जिला मुख्यालय सोहास मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा यूपी 55 ए पी 5022 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गयी।जिसमें स्वर दो व्यक्तियों की हालत नाजुक है।सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को प्रथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
      मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सोहास मार्ग पर व सदर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धौरीकुइयाँ टोला बनकसिहा कुढ़वा गांव के बीच सोहास के तरफ से आ रही चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई।जिससे गाड़ी में संजय कुमार मिश्र पुत्र हरिश्चंद्र मिश्र उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी मधुकरपुर एवं दिनेश कुमार पुत्र मायाराम कन्नौजिया उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी पिठनी(बुद्ध नगर) की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल के जवान घायलों को एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।जहां पर डाक्टरों ने दिनेश कुमार कन्नौजिया को मृत घोषित कर दिया।यह सुन परिजनों के पैर के तले जमीन खिसक गई। आए दिन घटना देख स्थानीय लोगों की चिंताएं बढ़ जाती है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर

Leave a Comment