भाकियू की तहसील व ब्लाक कार्यकारिणी हुई भंग

*भाकियू की तहसील व ब्लाक कार्यकारिणी हुई भंग*
इटवा।।भारतीय किसान यूनियन( टिकैत ) के पदाधिकारियों की एक बैठक जिला संरक्षक कपिल देव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील परिसर में सम्पन्न हुई।जिसमें आपसी सहमति न बन पाने के कारण तहसील व तीनों ब्लाक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के जिला संरक्षक ने बताया कि संगठन हमेशा किसानों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए संघर्षरत रहता है।शनिवार को इटवा तहसील परिसर में तहसील कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।जिसमें आम सहमति न बन पाने के कारण इटवा तहसील तथा इटवा एवं खुनियांव व भनवापुर ब्लाक कार्यकारिणी को सर्वसम्मत से भंग कर दिया गया है।इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने के लिए एक मांग पत्र नायब तहसीलदार को देकर शीघ्र समाधान कराने की मांग भी की गई है।इस बैठक में महेंद्र चौधरी अध्यक्ष बस्ती मण्डल,मोहम्मद सादिक,भारत मलिक,राम सवारे चौधरी,लक्ष्मण चौधरी,प्रदीप कुमार जिलाध्यक्ष, देवेंद्र नाथ मिश्र,राम कुमार यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment