डिफाल्टर बकायदेरो से लोन की वसूली करने का डीएम ने दिया निर्देश

*डिफाल्टर बकायदेरो से लोन की वसूली करने का डीएम ने दिया निर्देश*
*जिलाधिकारी ने किया सहकारिता विभाग  के कार्यो की समीक्षा बैठक*
सिद्धार्थनगर।सहकारिता विभाग  के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी  ने निर्देश दिया कि शार्ट टर्म एवं लॉग टर्म ऋण लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण करे तथा बड़े बकायेदारो से ऋण की वसूली करे। डिफाल्टर बकायदेरो से लोन की वसूली करने का निर्देश दिया। किसानो को ऋण दिये जाने हेतु प्रसार-प्रसार कराये। जिलाधिकारी ने सहायक निबन्धक सहकारिता को कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक के प्रबन्धको के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक लिया जाय। सभी सहकारी बैंक के प्रबन्धक सुनिश्चित करे कि ज्यादा से ज्यादा किसानो को ऋण का लाभ दिये जाने के लिए प्रेरित कर योजना की पूरी जानकारी दे। किसानो से सम्पर्क कर जो 10 प्रतिशत शेयर की धनराशि जमां कराकर किसानो को सदस्य बनाया जाता है।

अधिक से अधिक किसानेा को लाभान्वित करे। जिलाधिकारी ने सभी सहकारी बैंक के प्रबन्धको को माह जुलाई 2024 के ऋण की वसूली व किसानो को दिये जाने वाला ऋण लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति ठीक नही पाया गया इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। सभी सहकारी बैंक प्रबन्ध को 45-45 लाख ऋण स्वीकृत कर वितरण करने का निर्देश दिया। जिनकी उपलब्धि ठीक नही पायी जायेगी उन बैंक प्रबन्धको के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी तथा साथ ही साथ ऋण वसूली की प्रगति बढ़ाये जाने का निर्देश दिया।
वर्तमान में खरीफ फसल में डाई, एनपीके यूरिया, खाद समितियों के गोदामों में आपूर्ति के सापेक्ष  वितरण की समीक्षा की गयी। जिसमें यूरिया खाद का वितरण मानक के अनुरूप कम पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी समितियों के गोदामो से किसानो को उनके आवश्यकतानुसार यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाये। किसी भी प्रकार से खाद की तस्करी की शिकायत नही मिलना चाहिए। जिन समितियों के सचिव की शिकायत मिल रही हो तो उनके विरूद्ध कार्यवाई सुनिश्चत की जाये।

मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार ने सहायक निबन्धक सहकारिता को निर्देश दिया कि जनपद की जितनी भी समितियों के गोदाम है उन गोदामों का खाद की आपूर्ति के सापेक्ष 10 दिनों के वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाये इससे गोदामों की स्थिति की सही जानकारी मिल सकेगी। यह कार्यवाई माह के प्रत्येक 10 दिनों के बाद गोदामो के स्थिति की जानकारी प्राप्त कर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को भी अवगत कराये।
इस अवसर पर  एआर कोआपरेटिव व, समिति के प्रबन्धक, जिला सहकारी बैंक के प्रबन्धक व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment