*व्यापारियों का आक्रोश और सीसीटीवी में कैद तस्वीर ने एक व्यापारी को चरस के फर्जी मुकदमे से फसाने से बचा लिया*
*कपिलवस्तु कोतवाली के अलीगढ़वा कस्बे का मामला*
*
बर्तन की दुकान पर एक संदिग्ध महिला झोला रखकर चली गई थी*
*महिला के झोला रखकर चले जाने के बाद एसएसबी का जवान आकार झोला के साथ वर्तन व्यापारी को कैंप लेकर जाने से सड़क पर उतर आए थे कस्बे के व्यापारी*
*किसी भी निर्दोष को फसने नही दिया जायेगा,संदिग्ध महिला की तलाश की की जा रही है:यशवंत सिंह सहायक कामंडेंट एसएसबी*
*व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मामले को कराया अवगत*
*जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने को कहा*
*सिद्धार्थ नगर/कपिलवस्तु।*
व्यापारियों के आंदोलन और सीसी टीवी में कैद तस्वीरे एक व्यापारी को चरस के फर्जी मुकदमे में फसाने की साजिश को नाकाम कर दिया।मामला कपिलवस्तु कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा कस्बे का है।
जानकारी के मुताबिक चिल्हिया थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव का रहने वाला हकीम नाम का एक युवक अलीगढ़वा कस्बे में बर्तन की दुकान चलाता है।शुक्रवार को हकीम के बर्तन की दुकान पर एक महिला कुछ सामान की खरीददारी करने आती है,और दुकान पर एक झोला रखकर चली जाती है,महिला के झोला रख कर चले जाने के थोड़ी ही देर बाद एसएसबी का एक जवान(घुमुवा) बर्तन की दुकान पर आता है,और दुकान पर पहुंचकर किसी से मोबाइल पर बात करके उस झोले को उठा लेता है,जिसे महिला रखकर गई थी,और एसएसबी जवानों को बुलाकर बर्तन व्यापारी हकीम को यह कहकर कैंप पर लेकर चले गए कि दुकान से चरस बरामद हुआ है।इन सभी वारदात की सीसीटीवी में कैद होता गया।मामले की जानकारी जब कस्बे के व्यापारियों को हुई तो सभी व्यापारी अक्रोशित होकर अपनी अपनी दुकानें बंद करके सड़क पर उतर आए,और एसएसबी के इस कारनामे का पुरजोर तरीके से विरोध करने लगे।मामला बढ़ता हुआ देख व्यापारियों के आक्रोश व सीसी टीवी में घटना की सारी वारदात कैद होने की जानकारी मिलने एसएसबी जवान के रुख में थोड़ी नरमी आई,मामले को गंभीरता से लेते हुए कपिलवस्तु कोतवाली प्रभारी राजेश गुप्ता पहुंचकर व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि गलत नहीं होने पाएगा हमे थोड़ा से समय दीजिए हम उच्च अधिकारियों से बात कर ले,कुछ देर बाद उस बर्तन व्यापारी हकीम को छोड़ दिया गया।फिलहाल इस घटना व एसएसबी जवानों के इस कृत्य से व्यापारियों में आक्रोश व दहशत व्याप्त है।व्यापारियों का कहना है कि अगर घटना की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद नही होता तो एसएसबी जवानों ने एक और व्यापारी को चरस के मुकदमे में फसाकर उसका जीवन बर्बाद हो जाता,व्यापारियों ने मामले को जिलाधिकारी से भी अवगत कराया है,बताया जा रहा है की जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कराने को कहा है।इस संबंध में जब एसएसबी ने सहायक कमांडेंट यशवंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी निर्दोष को फसने नही दिया जायेगा,दुकान पर झोला रखने वाली संदिग्ध महिला की तालाश की जा रही है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।