*कटान का निरीक्षण करते कमिश्नर अखिलेश सिंह*
बस्ती।बैडारी एहतमाली और महुआपार कला के मदरहवा गांव में हो रहें कटान का निरीक्षण करने कमिश्नर अखिलेश सिंह जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान बाढ़ खंड एक्सईएन दिनेश सिंह एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह कटान का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बाढ़ के कारण अपना घर तोड़कर पलायन कर रहे सुरेंद्र कुमार ने कहा कि घर तोड़कर बच्चों के साथ खुले आसमान में व्यतीत कर रहे हैं कहीं भी रहने की कोई व्यवस्था नहीं है।
इस पर कमिश्नर ने बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिक विद्यालय में राहत शिविर बनाकर रहने के लिए कहा है एसडीएम शत्रुघ्न पाठक से बाढ़ प्रभावितों को भोजन व राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया बाढ़ पीड़ितों में कमिश्नर और जिलाधिकारी से सरकारी जमीन पर आवासीय पट्टा देकर अस्थाई रूप से विस्थापित करने का मांग किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन कलवारी रामपुर तटबंध के दक्षिण महुआपार कला में पट्टा देकर विस्थापित करने योजना बना रहा है। जिस पर ग्रामीण राजी नहीं है। ग्रामीणों का मांग है कि तटबंध के उत्तर खाली सरकारी जमीन पर पट्टा देकर विस्थापित किया जाए। कटान से गांव को बचाने के लिए बाढ़ खंड अधिकारी को हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है।
जिला संवाददाता- कृपा शंकर बस्ती।