*सीएचसी इटवा पर मुफ्त हो रहा सीजर का ऑपरेशन-डॉ संदीप*
इटवा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क सीजर के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा के अधीक्षक डॉ संदीप द्विवेदी ने दिया है।उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसी पर हाई रिस्क प्रेगनेंसी डे का आयोजन प्रत्येक माह में चार बार क्रमशः एक, नौ ,सोलह तथा चौबीस तारीख को किया जाता है। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की खून,बीपी,शुगर सहित अन्य जरूरी जांच की अस्पताल पर ही निःशुल्क कराई जाती है। जरूरत के अनुसार अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।दवा तथा जरूरी सलाह देकर सरकारी अस्पताल पर ही प्रसव कराने की सलाह दी जाती है। सीएचसी पर सभी जरूरी जांच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराई जा रही है।यहां पर आवश्यकतानुसार सीजर का निःशुल्क ऑपरेशन भी महिला सर्जन द्वारा किया जाता है। सभी गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल पर ही अपना प्रसव कराने की सलाह दी गई है।अधीक्षक द्वारा तीन लाभार्थी को पूजा गुप्ता पत्नी उमेश ग्राम पचपेडवा, पूनम पत्नी राम जनक मेनभारिया, इंद्रावती पत्नी प्रभु भारती ग्राम भावपुर मीरा को जन्म प्रमाण पत्र, जे एस वाई भुगतान प्रमाण पत्र एवं फल वितरण कर आज डिस्चार्ज किया गया है। साथ ही लोगो से अपील किया गया कि वे प्रसव के लिए सी एच सी इटवा पर आकर फ्री आपरेशन करवायें।
इस मौके पर सीएचसी के कई स्टाफ उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।