*चंद्र प्रकाश मिश्र को विहिप का प्रान्त सह धर्माचार्य प्रमुख बनाया गया।*
विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रान्त के प्रांत सहधर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख श्री चंद्र प्रकाश मिश्र को बनाया गया है।
17 व 18 अगस्त तक सरस्वती विद्या मंदिर गोरखपुर में चले दो दिवसीय बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री व प्रान्त संगठन मंत्री की अनुशंसा पर प्रान्त मंत्री ने घोषणा की।
इस मनोनयन की सूचना प्रान्त सहमंत्री श्री सगुण श्रीवास्तव ने दी।
श्री मिश्र के मनोनयन पर प्रान्त मंत्री श्री नागेंद्र ,प्रान्त सहमंत्री सगुण श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष श्री परमात्मा अग्रहरि,सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष श्री बृजेश पांडेय,जिलाध्यक्ष बांसी श्री प्रत्यूष अमर,भाजपा नेता श्री हरिकेश चंद्र पाठक,श्री सूरज मद्धेशिया,श्री अमरदीप सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई व शुभकामना दिया।