दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर लूट के घटना को दिया अंजाम

दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर लूट के घटना को दिया अंजाम
छावनी बस्ती। रामजानकी मार्ग पर अमोढ़ा बाजार के पास कार सवार दबंगों ने ट्रैवलर बस को रोक कर तमंचा दिखाते हुए परिचालक को मारपीट कर 6000 रुपए लूट लिए। सफेद रंग की बलेनो कार सवार दबंग घटना के बाद दुबौलिया की तरफ भाग गए। घटना दिन में 4.30 बजे के करीब हुई।  बस चालक ने 112 पर पुलिस को सूचना दिया। घटना के बाद कप्तानगंज, कलवारी पुलिस को अलर्ट किया गया है।


    थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर लखनऊ से संत कबीर नगर जा रही ट्रैवलर बस से बलेनो कार सवार दबंगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। फिल्मी स्टाइल में कार सवारों ने बस को अमोढ़ा बाजार के पास रुकवा लिया। बस के परिचालक विकास पुत्र बृजलाल निवासी रीठा थाना घनघटा जिला संतकबीर नगर से किराए के रूप में वसूले गए 6000 रुपए लूट लिए। चालक प्रवेश पुत्र रामसागर निवासी बड़ोसर कला थाना दुबौलिया ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश तिवारी ने पीड़ित चालक परिचालक से पूछताछ किया। एसओ ने बताया कि अभी  लूट का मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा हैं। इस पर पुलिस अपना काम कर रही है। सीओ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली है। पुलिस राम जानकी मार्ग पर चेकिंग अभियान लगाकर घटना को अंजाम देने वालो को तलाश कर रही है।



जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती।

Leave a Comment