*क्रीडा ज्ञान परीक्षा में सिद्धार्थ नगर के गंगेश शुक्ला ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया*
*विधायक श्याम धनी राही ने नकद इनाम की धनराशि देकर किया सम्मानित*
सिद्धार्थ नगर।खेल एवं खिलाड़ियों के लिए समर्पित राष्ट्रीय स्तरीय संस्था और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन क्रीड़ा भारती,गोरक्ष प्रांत उत्तर प्रदेश की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्रीडा ज्ञान परीक्षा मे उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर के खेसरहा क्षेत्र के पतहरा गांव के परीक्षार्थी गंगेश शुक्ला ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
उक्त जानकारी देते हुए
क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि
क्रीडा ज्ञान परीक्षा में पूरे भारतवर्ष से लगभग 2 लाख परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था। अपने सिद्धार्थनगर जनपद से 1700 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। क्रीडा ज्ञान परीक्षा में सिद्धार्थ नगर के गंगेश शुक्ला ने चौथा स्थान प्राप्त करके जनपद का नाम रोशन किया है। क्रीड़ा भारती की तरफ से गंगेश शुक्ला को ₹11000 का नगद पुरस्कार चेक के माध्यम से मिला है। जिसको आज क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति की उपस्थिति में सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु विधानसभा के सदर विधायक श्यामधनी राही द्वारा गंगेश शुक्ला को क्रीड़ा भारती का टोपी और टी शर्ट के साथ-साथ केंद्र से आए हुए ₹11000 का चेक देकर उनको सम्मानित किया गया। विधायक श्यामधनी राही ने गंगेश शुक्ला को सम्मानित करते हुए कहां कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप इसी तरह आप जनपद का नाम रोशन करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि क्रीडा ज्ञान परीक्षा के नाम से यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को क्रमशः एक लाख एवं पचास हजार का नगद पुरस्कार प्राप्त होता है। साथ ही साथ तीसरे स्थान पर उत्तीर्ण परीक्षार्थी को पचीस हजार और चौथे स्थान पर उत्तीर्ण परीक्षार्थी को ग्यारह हजार का नगद पुरस्कार दिया जाता है। उसी के क्रम में आज गंगेश शुक्ला को प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने पर ग्यारह हजार रूपये का नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गंगेश शुक्ला के इस सम्मान से हर्षित होकर क्रीड़ा भारती के आईटी प्रमुख अमित कुमार त्रिपाठी,प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र पाठक, जिला अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, जिला मंत्री नितेश पांडे,जिला उपाध्यक्ष राम शंकर पांडे, योग प्रमुख महेश कुमार,सत्येंद्र गुप्ता,अमन द्विवेदी सहित जनपद के गणमान्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin