यूपी:विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के प्रथम नगर आगमन पर बासी नरकटहा में भव्य स्वागत:नगर पालिका अध्य प्रतिनिधि ने फूला माला पहनाकर किया स्वागत

बांसी। उत्तर प्रदेश विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के प्रथम नगर  आगमन पर शनिवार की शाम नरकटहा में स्थित नगर कार्यालय पर नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी व पूर्व नपा अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।इस अवसर पर आयोजित स्वागत सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की कमियों ,ज्यादतियों व असफलताओं को वह मजबूती से उठाएंगे ।उन्होंने कहा कि बिना सद्भाव के विकास संभव नहीं है ।इस सरकार में भ्रष्टाचार  के मामले में तहसील कार्यालय  एक नंबर पर व पुलिस दूसरे नंबर पर है ।उन्होंने कहा कि यही पर एम आदमी काफी हलाकन हो रहा है और भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है ।इस लिए उन्होंने इस मुद्दे को विधान सभा में उठाया ।माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि युवाओं को नौकरी न देना पड़े इस लिए नोकरियों के परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है और सरकार इसे रोकने में गंभीर नहीं है ।
नपा अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कहा कि सिद्धार्थनगर जनपद का सौभाग्य की बात है कि नेता प्रतिपक्ष का पद हमारे जिले को मिला है । उन्होंने कहा कि हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सबसे योग्य नेता को यह सौंपा है जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करते है ।पूर्व नपा अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी ने माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विधान सभा में माता प्रसाद पाण्डेय गरीबों, मजलूमों,वांचितो व पीड़ितों की आवाज बनेंगे  । स्वागत समारोह को मनिंदर मिश्रा मशाल , रामसेवक लोधी,अजय चौधरी,अखिलेश मोर्या ,बुद्धिराम प्रजापति , तुफैल अहमद आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन कमाल अहमद सिद्दीकी ने किया ।इस अवसर पर सभासद बरकत अली राईनी,कृष्ण मुरारी यादव ,सैयद मोहम्मद कुतुब,प्रमोद अग्रहरी ,रुस्तम अली , के सी त्रिपाठी,मकबूल, राधेश्याम जायसवा

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment