यूपी के संतकबीरनगर जनपद में स्थित सरयू नहर में एक अज्ञात महिला का शव उतरता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस पंहुच कर बड़े मशक्कत के बाद शव को निकलवाई। कब्जा में लेकर शव को शिनाख्त कराने में पुलिस जुट गई है।
संत कबीर नगर ब्रेकिंग न्यूज़ संतकबीरनगर नहर में उतराता एक अज्ञात महिला का शव सरयू नहर में दिखाई दिखाई दिया।सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत से शव को निकलवाया। शव थाना दुधारा क्षेत्र के सरयू नहर के ग्राम सभा छपिया माफी और चिऊटना के बीच मिला। शव तेज बहाव के कारण नहीं रुका रहा था । पुलिस को अभी पता नहीं चल पाया है । हलाकि पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास जारी रखा है।