डीआईओएस ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कियासिद्धार्थनगर

डीआईओएस ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया
सिद्धार्थनगर।
माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालन होने समेत अन्य कई बिंदुओं की हकीकत जानने के लिए डीआईओएस ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। सभी प्रधानाचार्यों को बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ ही गुणवत्तापरक शिक्षा देने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान एक इंटर कॉलेज में बच्चों के जमीन पर पढ़ाए जाने पर जिविनि ने नाराजगी जताई। उन्होंने भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने सदर तहसील क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज बनियाडीह का निरीक्षण किया। यहां कक्षा कक्ष का संचालन पाया, पर बच्चों को कमरों के बजाए परिसर में जमीन पर बैठाकर पढ़ाई कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रधानाचार्य से भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। कल्पनाथ सिंह इंटर कॉलेज लोटन के निरीक्षण में पढ़ाई अचछी मिली, पर परिसर में बच्चों की साइकिल का जमावड़ा होने पर जवाब-तलब किया। शिवाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़ली पननी के निरीक्षण में साफ-सफाई और बेहतर करने का निर्देश दिया। इसके बाद जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जहां सभी उपस्थित थे। कक्षा कक्ष में शिक्षक पढ़ाते मिले। बच्चे गणवेश में मिले। डीआईओएस ने कहा कि बच्चों का नामांकन बढ़ाने के साथ ही उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायत दी। जिलाउ विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बताया कि शासन की मंशानुरूप कार्य न करने पर संबंधित विद्यालयों के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। औचक निरीक्षण का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment