धोखा घड़ी कर शिक्षक ने एक दिन में चार बैंको से ले लिया 52 लाख 14 हजार लोन

धोखा घड़ी कर शिक्षक ने एक दिन में चार बैंको से ले लिया 52 लाख 14 हजार लोन
बैंक ने बीएसए को पत्र लिखकर शिक्षक पंकज कुमार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग किया
बीएसए ने आरोपी शिक्षक को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
दो अगस्त तक आरोपी शिक्षक द्वारा संतोषजनक जवाब ने देने पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए की जाएगी कार्यवाही: बीएसए
प्राथमिक विद्यालय कपिया बुकनिहा ग्रांट में तैनात है शिक्षक पंकज कुमार
सिद्धार्थ नगर।
जिले के प्राथमिक विद्यालय कपिया बुकनिहा ग्रांट में तैनात अध्यापक पंकज कुमार द्वारा धोखाधड़ी कर एक दिन में चार बैंको से पर्सनल लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है।मामले संज्ञान में आते ही बैंक कर्मियों के होश उड़ गए और उक्त शिक्षक के विरुद्ध एडीवी बैंक नौगढ़ शाखा ने मैनेजर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।
भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय को भेजे गए शिकायती पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि प्राथमिक विद्यालय कपिया बुकनिहा ग्रांट में तैनात शिक्षक पंकज कुमार ने एक दिन में चार बैंको से फोरजरी करके 50 लाख से अधिक रुपए का लोन ले लिया है,जो अपराध की श्रेणी में आता है,उन्होंने बताया कि एक तिथि में धोखाघड़ी कर शिक्षक पंकज कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक (एडीवी) नौगढ़ से 27 मई 2024 को 12 लाख 64 हजार,एचडीएफसी बैंक से 27 मई 2024 को 17 लाख, उसी तिथि को पुनः आईसीआईसीआई बैंक से 12 लाख 50 हजार तथा 28 मई 2024 को यस बैंक से 10 लाख रुपया पर्सनल लोन ले लिया। उक्त शिक्षक ने कुल चारो बैंको से धोखा घड़ी करके एक दिन में कुल 52 लाख 14 हजार रुपया लोन निकाल लिया।बैंक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने उक्त अनियमितता के संबंध में शिक्षक पंकज कुमार के विरुद्ध नोटिस जारी कर 2 अगस्त तक स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न आपके विरुद्ध उपरोक्त फर्जीवाड़ा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्यवाही किया जाय।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment