उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर द्वितीय में तैनात सहायक अध्यापक हार्दिक श्रीवास्तव की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद शिक्षकों ने स्वेच्छा से आपसी सहयोग राशि से एक लाख तीस हजार रुपए परिजनों को मंगलवार को सौंपा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर सुदामा ने कहा कि 18 जुलाई को हार्दिक श्रीवास्तव को विद्यालय से घर लौटते समय बस की चपेट में आ गए थे। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर द्वितीय से घर लौटते समय भैया फरेंदा के पास सड़क दुर्घटना हुई थी। इन्होंने अल्प सेवा में ही सभी के दिलों में अपनी खास पहचान बना लिया था। उनका कार्यकाल काफी बेहतर रहा है। उनके निधन से बेसिक शिक्षा विभाग की काफी क्षति हुई है। जिसका भरपाई सम्भव नहीं है। शिक्षकों के सहयोग से स्वर्गीय हार्दिक श्रीवास्तव के घर फरेंदा में जाकर उनको परिजनों को एक लाख तीस हजार रुपये अहेतुक सहयोग किया गया है।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर सुदामा, हरिश्चंद्र चौधरी, धन प्रकाश त्रिपाठी, सुदामा प्रसाद चौहान, अजय पाल वर्मा, शर्मिष्ठा सिंह, मनोज उपाध्याय, विपिन चंद्र पटेल, विपिन बिहारी, अख्तर हुसैन अभय किशोर, केशव सिंह, रवि शुक्ला, विजय प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर द्वितीय में तैनात सहायक अध्यापक हार्दिक श्रीवास्तव की सड़क दुर्घटना में मौत; शिक्षकों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि से एक लाख तीस हजार रुपए परिजनों को सौंपा
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin