*दिव्यांग के घर जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम चार पीढ़ियों से दिव्यांगता का दंश झेल रहा परिवार*
डुमरियागंज विकास खण्ड के रठैना गांव में एक ऐसा परिवार है जो चार पीढ़ियों से दिव्यांगता का दंश झेल रहा था और स्वास्थ विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं थी,उक्त ख़बर जब विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई तो स्वास्थ्य महकमा हरक़त में आया और इसके लिये जांच टीम गठित की गई।
आपको बताते चलें कि उक्त गांव निवासिनी इस्लावती पत्नी छेदी उम्र लगभग 60 वर्ष व उनकी पुत्री लक्षमी 27 वर्ष दोनों दिव्यांग हैं,जिनकी चार पीढ़िया दिव्यांगता का दंस झेल रही हैं।पीड़ित के घर जांच टीम पहुंची और पीड़ित परिवार से टीम ने गहनता से जानकारी ली।पीड़ित के घर जिले से पहुंची टीम में डॉ मोहम्मद नौशाद आलम असिस्टेंट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग,डॉ गौरव दुबे असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल मेडिसिन विभाग,डॉ नम्रता भारती असिस्टेंट प्रोफेसर बाल रोग विभाग,
डॉ अविनाश जायसवाल असिस्टेंट प्रोफेसर अस्थि रोग विभाग
डॉ विकास चौधरी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा आदि शामिल रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।