हर हर महादेव, बोलबंम के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा*
महिला श्रद्धालुओं ने नवमी पर शिव और शक्ति की उपासना कर अखण्ड सौभाग्यवती का मांगा वरदान ।
बानगंगा।सावन के दूसरे सोमवार नवमी तिथि को कस्बा शोहरतगढ़ व ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।हर कोई देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करने को लालायित दिखा।गांव की नवयुवतियां सहेलियों संग नंगे पांव चलकर जलाभिषेक किया। शिव मंदिर में इस क्षण को कैद करने के लिए सहेलियों संग सेल्फी ली। जलाभिषेक का आयोजन भोर में ही शुरू हो गया जो दोपहर तक चलता रहा।सुबह से मंदिरों में घंटा घड़ियाल व भक्तिगीत बजने से श्रद्धालु भक्तिरस में डूबे रहे।हर हर महादेव, बोलबंम के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा।शिव का जलाभिषेक कर बेलपत्र, भांग धतूरा दूध दही ,शहद,घी, फल फूल मेवा आदि चढ़ाकर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।नवमी तिथि को महिलाओं ने भगवान शिव के साथ शक्ति स्वरूपा माता गौरी की पूजा अर्चना कर लाल फूल, सिंदूर तथा श्रृंगार की वस्तुओं को अर्पित कर अखण्ड सौभाग्यवती की कामना की। कस्बा शोहरतगढ़ के श्रीराम जानकी मंदिर,शिव बाबा, गंगेश्वर व डोई शिव मंदिर तथा ग्रामीण क्षेत्र के परिगवा,लेदवा, महथा,सेगवारे, रामगढ़, बसहिया, नीबी, मकड़ौर आदि शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कुछ मंदिरों में रूद्राभिषेक का आयोजन हुआ जो रात्रि तक चलता रहा। पंडित राजेन्द्र पांण्डेय ने कहा कि दूसरा सोमवार तथा नवमी तिथि साथ पड़ने से काफी फलदाई है।शिव के साथ शक्ति की पूजा अर्चना करने से धन वैभव व सुख-शांति की प्राप्ति होती है।तन स्वस्थ व दीर्घायु होता है।शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारा व प्रसाद का वितरण किया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान राम मिलन चौधरी,बाबा बालक दास, दुर्गेश अग्रहरि,विकास अग्रवाल, गंगाधर द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहें।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।