शराब की दुकान हटाने को लेकर नागेंद्र शुक्ला का  छठवेंदिन धरना जारी: 22 जुलाई को डीआईओ सहित आबकारी अधिकारी नौतनवा का जलाएंगे पुतला

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

शराब की दुकान हटाने को लेकर नागेंद्र शुक्ला का  छठवेंदिन धरना जारी
क्रासर   22 जुलाई को जिला आबकारी अधिकारी आबकारी अधिकारी नौतनवाका पुतला जलाया जाएगा नौतनवा महाराजगंज
नौतनवा तहसील परिसर में कोल्हुई थाना अंतर्गत भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज भगीरथपुर के मुख्य गेट के सामने देसी शराब की दुकान को हटाने को लेकरनौतनवा बिधानसभा क्षेत्र के किसान नेता एवं नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने 15 जुलाई 2024 को क्रमिक अनशन शुरू किया था जो आज छठवेंदिन भी अनशन पर बैठे हुए है।

उन्होंने कहा जब तक दुकान नहीं हटेगी तब तक आंसर नहीं तोड़ा जाएगा आखिरकार तहसीलदार को बैरक को वापस होना पड़ा  किसान नेता नागेंद्र शुक्ला पांचवेंश्री शुक्ला ने कहा कि यदि देसी शराब की दुकान जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो 22 जुलाई को दिन में 12:00 बजे जिला आबकारी अधिकारी महाराजगंज जाऊंगा आबकारी निरीक्षक नौतनवा का पुतला जलाया जाएगा ।

   गिरीश त्रिपाठी राजेश श्रीवास्तव रमेश वर्मा मनोज मिश्रा वीरेंद्र पांडे जितेंद्र कुमार अशोक तिवारी  सतीश यादव देवता खान सूरज यादव वेद प्रकाश शुक्ला त्रिपाठी शेषनाथ राय अयोध्या विश्वकर्मा मुकेश तिवारी पंचायत सदस्य रहमतुल्ला खान अतुल त्रिपाठी रविंद्र त्रिपाठी जितेंद्र एडवोकेट हैदर अली जयंती देवी जयंती ज्ञान्ती देवी सहित तमाम अधिवक्ता एवं गांव के लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment