कॉपी खरीदने बाजार गया बालक नहीं लौटा घर

*कॉपी खरीदने बाजार गया बालक नहीं लौटा घर*
गौर।स्थानीय थाना क्षेत्र के करमहवा गांव से कॉपी खरीदने के लिए निकाला चौदह वर्षीय बालक शाम तक घर वापस नहीं लौटा। पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
        करमहवा निवासी हृदय राम पुत्र मोतीलाल ने गौर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि विगत 15 जुलाई की शाम करीब पाँच बजे उनका पुत्र सूरज कॉपी खरीदने की बात कहकर घर से निकला था। अभी तक घर नहीं लौटा काफी खोजबीन के बाद भी सूरज का कुछ पता नहीं चल पाया है।गौर पुलिस पिता के तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर गायब बालक की छानबीन कर रही है।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती।

Leave a Comment