बांसी । सातवीं मोहर्रम के मौके पर रविवार को शहर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में अलम का जुलूस ढोल ताशा बजाते हुए निकाला । पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कस्बे में भ्रमण कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। सातवीं मोहर्रम पर अलम का जलूस पटेल नगर वार्ड में डहर के पास स्थित इमामबाड़ा से निकाला गया।इस अवसर पर अकीदतमंदों ने सिरनी शरबत रखकर फातिया पढ़ा ।
जलूस इमामबाड़ा से निकलकर सभी इमाम चौक होते हुए शास्त्री नगर, बगहवा कोमर पहुंचा। इसके बाद जलूस विभिन्न चौक से होते हुए पंजतन पाक की दरगाह के पास वाले इमाम चौक पर पहुंचा, यहां से कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुआ। अलम के जलूस में पूर्व नपा अध्यक्ष मो. इदरीश पटवारी, अज़ीमुल्ला खान, सदर ए आलम, इब्राहिम शेख , शमशाद अली पिन्नी मियां आदि शामिल थे।
- जब मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज़:छलांग लगा कर घुसा तेंदुआ,तीन घायल: तेंदुआ की मौत-हुआ पीएमhttps://youtu.be/6ulK5Fq2gNs?feature=shared
- अवैध कब्जे के शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचा तहसील प्रशासन-कब्जेदारों जताया विरोध ;सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अवैध को लेकर वीडियो-देखे क्या है पुरा मामला- https://youtu.be/boLQ5Tvga04?feature=shared
- आरटीई के दूसरे चरण के आवेदन शुरू बीएसए देवरिया: अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।