**जिले की पाँच नदियाँ सात स्थानों पर लाल निशान से ऊपर*
*सिद्धार्थनगर*।जिले में सात स्थानों पर नदियों का जलस्तर लाल निशान को पार कर गया हैं।राप्ती नदी बाँसी में,बूढ़ी राप्ती नदी परसोहन घाट, मुँहचोरवा घाट व ककरही पुल पर,कूड़ा नदी उसका पुल पर,घोंघी नदी लोटन पुल पर व साड्डा घाट पर तेलार नदी खतरा बिंदु के ऊपर बह रही है।जिससे करीब पाँच सौ से अधिक गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए है औऱ कई रास्तों पर पानी बह रहा है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
आज सुबह जिले की पाँच नदियाँ सात स्थानों पर लाल निशान को डुबो दी है।राप्ती नदी बाँसी पुल पर 85,39 मीटर पर बह रही है ,जो खतरा बिंदु से 49 सेंटीमीटर ऊपर है।इस नदी के जद में दर्जनों गाँव आ गए हैं।जिससे तमाम गांवों में नाव चलाना पड़ रहा है और कई गांव टापू बन गए हैं।बूढ़ी राप्ती नदी परसोहन घाट, मुँहचोरवा घाट व ककरही पुल पर लाल निशान को पार कर गई हैं।नदी परसोहन घाट पर खतरा बिंदु से 79 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है,जबकि मुँहचोरवा घाट पर नदी 98 सेंटीमीटर ऊपर है औऱ ककरही पुल पर नदी 88,21 मीटर पर है जो उच्चतम बिंदु के करीब पहुँचने वाली है।जिससे सौ से अधिक गाँव इस नदी की चपेट में आ गए है।मरुख़र्ग कला, सेमरा,गोनहा,बंगरा,बड़गो, बंजरहा खुर्द,संगल दीप, रीवा नानकार,अजगरा,इटौवा, हरनी खुर्द,फत्ते पुर,डुमरिया, तड़िया,अहड्डी, खेतवल तिवारी,कान्हे कुसुम,गंगवल, भूतहिया,कोयडा,कोडर ताल,सोहान्स दरमियानी,ऊँचाहरिय।,चनरैया, लाऊ खाई,मुर्ग हवा,खैरी शीतल प्रसाद,भूतहवा, खैरी उर्फ झूँगाहवा,पकडीहवा,महला, बैदौली, कोयलीघट,बैजनत्था, लमती, भपसी, तलकुण्ड आदि गांव इस नदी से प्रभावित हैं।उसका में कूड़ा नदी खतरा बिंदु से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।जिससे विशुनपुर, सोहान्स खास,नगवा,मुडिली, खजुरिया, परसपुर,सहित दर्जनों गांव नदी के जद में आ गए हैं।लोटन में नदी 25 सेंटी मीटर ऊपर चली गयी है।साड्डा घाट पर घोंघी नदी खतरा बिंदु से 1,40 मीटर ऊपर चली गई है।जिससे दहला, सहिला,सिनुआ,बरवा,परसौना, गुलरिया सहित पचास गाँव प्रभावित हैं।
पानी बढ़ने से अनेक रास्ते जलमग्न हो गए हैं औऱ कई बंद हो गए हैं।कई रास्ते कट गए हैं साथ ही तमाम बाँधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।अनेक स्कूल बंदी के कगार पर है।अनेक लोग गांवों में फंसे हुए हैं।नाव ही उनका एक मात्र सहारा हैं।जिससे वे निक्सल रहे हैं और जरूरी सामान ले रहे हैं।हालांकि बरसात बन्द है औऱ तेज धूप निकली हुई है लेकिन पहाड़ी नदियों ने जिले में तबाही ला रखी है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।