साली की शादी में शामिल होने ससुराल बाइक सवार घायल

बस्ती।कलवारी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छरदही के पास राम जानकी मार्ग पर आगे चल रहें साइकिल सवार का संतुलन बिगड़ जाने से पीछे आ रहा बाइक सवार उससे टकरा गया, जिससे बाइक सवार को गंभीर चोटे आई।  मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया।
   अरविन्द निवासी जिला मथुरा अपनी ससुराल मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। 12 जुलाई को अरविंद के साली नेहा की शादी है। जनरेटर में डीजल लेने के लिए अरविंद कुदरहा पेट्रोल पंप पर जा रहे थे तभी अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया जिससे अरविंद का संतुलन बिगड़ गया और यह सड़क पर गिर पड़े, जिससे अरविंद को चेहरे और सिर और सीने में  गंभीर चोटे आई हैं।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती।

Leave a Comment