उप पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर ने मंगलवार को महराजगंज में मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को सही तरीके से संपन्न कराने के जनपद के सभी पुलिस प्रमुख व थाना अध्यक्ष के साथ बैठक किया।
मंगलवार को दिन मे पुलिस उपमहानिरीक्षक जिला मुख्यालय पर एसपी महराजगंज की अध्यक्षता में सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर ने आगामी पर्व के तैयारी की समीक्षा करने के साथ ही पुलिस कैंटिन, मनोरंजन हाल, लाइब्रेरी, कंप्यूटर व लैब आदि का निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया।