आगामी त्योहारों को सकुशल मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक

आगामी त्योहारों को सकुशल मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक।
   
बांसी- आगामी मोहर्रम, श्रावणमास  त्यौहार को कुशलपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने हेतु थाना शिवनगर डिंडई में पीस कमेटी की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में थाना क्षेत्र के ताजियादारो, डीजे धारकों,प्रधान बीडीसी,धर्मगुरुओं ,मौलानाओं सहित अन्य संभ्रांत गणमान्य लोगों ने सहभागिता किया। बैठक में उच्च अधिकारियों से प्राप्त आदेशों और निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। त्यौहार से संबंधित संभावित विवादों के संबंध में चर्चा की गई ।

उत्पन्न होने वाली समस्याओं व उनके निस्तारण पर भी चर्चा हुई। लोगों द्वारा जानकारी साझा करते हुए प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि वर्षों से यह सभी त्यौहार क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता रहा है, कभी कहीं से त्योहार से संबंधित किसी भी प्रकार का विवाद  प्रकाश में नही आया।

प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने सभी गंणमान्यों को उक्त त्यौहारों की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील किया। मीटिंग में राजेन्द्र त्रिपाठी, अनिल चौधरी, दिलीप तिवारी, रामनेवास चौधरी, हरिप्रसाद, उमेश चंद्र ,राजाराम, रामकिशन ,नगेसर चौधरी, राम मिलन चौधरी,राजेंद्र प्रसाद, सुनील चौधरी ,बृजलाल, साहुल ,मोहम्मद खालिद  ,मकसूद, राधेश्याम,रामसुभग, मोहमद हुसैन, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment