महराजगंज जनपद के थाना के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुरंदरपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की बरामद कर आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पुरंदरपुर थाना के एक गांव के रहने वाली एक नाबालिग लड़की उम्र लगभग 11 वर्ष को 25अप्रैल 2024 को एक युवक अजय यादव पुत्र बृजेश यादव निवासी जारा 25 वर्ष थाना नौतनवा बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था । परिजन के तहरीर पर पुलिस अपहरण सहित पाक्सो ऐक्ट का केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही थी ।
शनिवार को सुबह में पुरन्दरपुर पुलिस मोहनापुर ढाला पर मुखबिर की सूचना पर समय 10-30 बजे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।इधर नाबालिग लड़की से धारा 124सीआरपीसी के तहत ब्यान किया की आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया था ।जो नेपाल राष्ट्र में एक कमरे में बंद कर रखता था ।युवक शारीरिक संबंध बनाता था।जिससे नाबालिग लड़की 6माह की गर्भवती हो गई थी।
पुरंदरपुर पुलिस आऱोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ नाबालिग लड़की को गर्भवती बनाने का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है ।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी