झमाझम बारिश में मनरेगा योजना से काम करा रहे थे काम:अलहदिया महादेवा,बरगदवा रामसहाय ,उदितपुर सहित कई ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस

गजेन्द्र नाथ पांडेय – पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

जनपद के ब्लाक के ग्राम पंचायत में बारिश के मौसम में मनरेगा योजना को संचालन करने वाले अनेक ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक को मनरेगा एपीओ ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण की मांग किया है ।सही तरीके से स्पष्टीकरण न दे पाने की स्थिति में रोजगार सेवक के उपर कार्यवाही भी हो सकती है । रोजगार सेवक को दिए गए नोटिस में मनरेगा ब्लाक एपीओ ने लिखा है ।

फरेंदा ब्लाक के ग्राम पंचायत अलहदिया महादेवा,लेजार महदेवा,हरपुर,बरगदवा रामसहाय,पिपरा खिल्ली, उदितपुर सहित कई ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक को फरेंदा एपीओ आकाश कुमार ने नोटिस जारी करते हुए नोटिस में लिखा है कि 2जूलाई को मुसला धार बारिश हुई थी। जिससे सभी स्थानों पर जल जमाव हुआ था। मनरेगा का कार्य कराया जाना नहीं असंभव था।

जिसकी सूचना आफिसियल ग्रूप से सभी को दिया गया था। उसके बावजूद भी 3जूलाई को मनरेगा के कच्चे कार्यों की मनरेगा मजदूरों की फर्जी तरीके से कार्यों की आनलाइन उपस्थित दर्ज करा दी गई है।इससे प्रतीत होता है फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज कराकर फर्जी तरीके भूगतान कराने का प्रयास किया गया है।तीन दिन का मानदेय अदेय किया जाता है ।उक्त के संबंध में स्पष्टीकरण दे। स्पष्टीकरण संतोष जनक नहीं मिला तो कार्रवाई भी होगी।

Leave a Comment