गजेन्द्र नाथ पांडेय -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
महराजगंज जनपद में जूलाई माह शुरू होते ही झमाझम बारिश हो रहा है ।इधर मनरेगा योजना का बजट झमाझम बारिश में खिंचने के लिए झमाझम पोखरा , कच्चा चकबंध व नाला का जीर्णोद्धार करा रहे हैं कागज पर।जिसका नजारा फरेंदा ब्लाक के सोहरवलिया खुर्द व सिसवनिया बुर्जुग सहित अन्य ग्राम पंचायत में आनलाइन मनरेगा मजदूर की उपस्थिति व मास्टर रोल लोड को लेकर देख सकते हैं ।
ऐसा नहीं है कि जहां पर बीडीओ, एपीओ, तकनीकी सहायक,सीडीओ, मनरेगा आयुक्त का कार्यालय है वहां पर भी झमाझम बरसात हो रहा है । लेकिन फिर भी मनरेगा का काम चल रहा है।
जब की यूपी सीएम मनरेगा में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आनलाइन उपस्थित का ब्यवस्था किया है । जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगे। मनरेगा योजना का कार्य पारदर्शिता पूर्ण दिखाई दे। लेकिन महराजगंज में आनलाइन उपस्थित होने के कारण मनरेगा में पारदर्शिता पूर्ण कार्य तो दिखाई दे रहा है ।
मास्टर रोल से। मनरेगा का बजट से मलाई खाने के लिए एक सप्ताह के पहले बनाए गये मनरेगा मजदूर का कार्य स्थल पर कार्य करते फोटो को इस झमाझम बारिश में लोड कर दिया जा रहा है ।वहीं जिले से लेकर ब्लाक स्तर तक के जिम्मेदार अधिकारी मौन है
इस संबध में मनरेगा एपीओ आकाश कुमार का कहना है की अगर इस तरह से मनरेगा में हुआ है तो जांच कराकर कार्यवाही होगा।