नियम क़ानून की आड़ में पटाखा कारोबारी सक्रिय चोरी छुपे बिक रहा विस्फोटक सामग्री
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
महराजगंज जिला प्रशासन की ओर से पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई हुई। लेकिन इसके बावजूद भी पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जैसे मोहनापुर, रानीपुर, समरधीरा, लक्ष्मीपुर, ललाइन पैसिया, समेत अन्य जगहों पर चोरी छिपे पटाखों की बिक्री चल रही है। इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी महराजगंज जसबीर सिंह ने बताया कि पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में कुल 12 लाइसेंस बनें हैं। जिनमे 2 लाइसेंस समरधीरा का भी हैं। अन्य किसी का भी आवेदन नही आया हैं। यदि कोई भी थोक या फुटकर पटाखा विक्रेता बिना लाइसेंस के बेचता हुआ मिला तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा साथ ही सभी सामग्री को जब्त कर लिया जाएगा। मगर प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी करते हुए थाना क्षेत्र के कई दुकानदार पटाखों की बिक्री चोरी छुपे कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पटाखों की बिक्री पर रोक लगने के बाद दुकानदार अपनी मनमर्जी के अनुसार ही बहुत अधिक दामों पर पटाखे बेच रहे हैं। कुछ कहने पर नियम क़ानून की दुहाई देने लगते हैं। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पटाखा कारोबारी थाना क्षेत्र के समरधीरा, रानीपुर, मोहनापुर, लक्ष्मीपुर, ललाइन पैसिया, अमहवा, समेत विभिन्न स्थानों पर पटाखों का स्टॉक रख रहे हैं। दीवाली से एक दो दिन पहले ही वह पटाखों को चोरी छिपे इधर-उधर कर बेचकर भारी भरकम मुनाफा कमाने के चक्कर में हैं। विगत वर्ष पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा चौराहें पर पुरन्दरपुर पुलिस छापेमारी की गई थी। जिसमे भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया गया था। और कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सतेन्द्र कुमार राय ने कहा कि थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही हैं, अवैध पटाखा विक्रेताओं पर नजर रखी जा रही हैं, कोई भी लाइसेंसी निश्चित तय स्थान आवासीय क्षेत्र से दूर ही बेचा जाएगा। साथ ही अवैध पटाखा विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएंगी।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=0lkCH1w2uJ8]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=oe2x6UGx6fM]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ep5ZPo3Kncw]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=-i3pG468u0Y]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=FFPbSVBNFFg]