समाजवादी पार्टी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन समाप्त: देवरिया-बरहज सतराव हत्या कांड

अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया

#देवरिया #बरहज सतराव हत्या कांड।

◆ समाजवादी पार्टी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

■जिसमे प्रमुख मांग.
👉01- दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा की तत्काल गिरफ्तारी हों।

👉02- पुलिस द्वारा दद्दन यादव के परिवार को 50 लाख रुपये का सहायता राशि की मदद मिले।

👉03- दद्दन यादव के पारिवारिक स्थिति को देखते हुए उनकी विधवा पत्नी की योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दिया जाये।

👉04- दद्दन यादव की पारिवारिक स्थति को देखते हुए उनकी पत्नी के नाम भू आवंटित किया जाए।

◆ प्रशासन के अनुरोध पर इस उम्मीद के साथ समाजवादी पार्टी के लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना आज 18 जून 2024 को स्थगित किया है।

✍️समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीड़ित को आपके स्तर से शीघ्र ही त्वरित न्याय प्राप्त होगा अगर ऐसा नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मीटिंग करते हुए अगले चरण में देवरिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। #UPPolice #UPGovernment

Leave a Comment