सामुदायिक शौचलय बघिनी बना हाथी दांत

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*सामुदायिक शौचलय बघिनी बना हाथी दांत*

सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड खुनियांव के ग्राम पंचायत बघिनी  में बने सामुदायिक शौचलय से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है।शौचालय के अंदर व बाहर नल नहीं  और पानी की टंकी नहीं है।इसमें हमेशा ताला लगा रहने के कारण यह मात्र दिखावा बनकर रह गया है।जिसमें  पानी की व्यवस्था, हाथ धोने के लिए पानी,साबुन,तौलिया आदि आम जनता के लिए रखा रहना चाहिए।लेकिन ऐसा यहां पर नही रहा है।ग्राम पंचायत बघिनी  में बना सामुदायिक शौचालय का कोई पुरसाहाल नहीं है। निर्माण के समय ही रंग रोगन लगाकर ऊपरी आवरण को ठीक ठाक दिखाया गया है।अंदर की बात कुछ और ही है।शौच जाने के बाद पानी की व्यवस्था अहम होती है।लेकिन  इसमें पानी ही नहीं है। वाटर सप्लाई की व्यवस्था नहीं है।दिखाने के लिए पाइप लगा है। लाखों रुपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।जबकि सरकार की मंशा है कि सामुदायिक शौचलय का निर्माण करा कर गंदगी को रोका जाए।ताकि स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सके।इसके जिम्मेदार व केयरटेकर की मिली भगत से अभी तक सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है। जबकि प्रत्येक महीने केयर टेकर का मानदेय और सामग्री का रुपया बराबर निकल रहा है।इस सम्बंध में सहायक विकास अधिकारी खुनियांव ए के मिश्रा ने कहा कि  जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment