निःशुल्क ओपीडी तथा पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

निःशुल्क ओपीडी तथा पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन


कपिलवस्तु। सशस्त्र सीमा बल 43वीं वाहिनी सिद्धार्थनगर के सीमा चौकी ककरहवा के कार्यक्षेत्र के वाइब्रेंट गाँव ककरहवा के दूल्हा खुर्द गाँव में गुरुवार को ओ.पी.डी. तथा पशु चिकित्सा शिविर लगाकर निःशुल्क पशु चिकित्सा प्रदान किया गया ।
एस.एस.बी. द्वारा भारत- नेपाल की सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गाँवो मे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को 43वीं वाहिनी एस.एस.बी सिद्धार्थनगर द्वारा सीमा चौकी ककरहवा के कार्यक्षेत्र के वाइब्रेंट गाँव ककरहवा के दूल्हा खुर्द गाँव में डॉ0 ए. के. सिन्हा कमांडेंट/पशु चिकित्सक, सीमान्त मुख्यालय स.सी.बल लखनऊ के द्वारा ओ.पी.डी. तथा पशु चिकित्सा  शिविर लगाकर निःशुल्क पशु चिकित्सा प्रदान किया गया जिसके दौरान सीमावर्ती 05 गाँव के कुल 31 पशु मालिको के 172 पशुओं का स्वस्थ्य परिक्षण कर निः शुल्क दवा वितरित किया गया। डॉ0 ए.के.सिन्हा कमांडेंट/पशु चिकित्सक, सीमान्त मुख्यालय, स.सी.बल, लखनऊ के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि मौसम में बदलाव होते ही मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं को भी कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है गर्मी बढ़ते ही पशुओं का अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है और उनके खान – पान और रहन – सहन के बारे में बताया गया। उपरोक्त आयोजन के दौरान 43वीं वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा से श्री विक्रम सिंह सहायक कमांडेंट, समवाय कमांडर ककरहवा, निरीक्षक अशोक मीणा, मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा रविन्द्र सिंह, आरक्षी पशु चिकित्सा रोहित व वाहिनी कर्मिकों के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर

Leave a Comment