*मेधावी छात्र/छात्राओ को एसडीएम ने मेडल व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित*
सिद्धार्थ नगर।उदय राज पब्लिक स्कूल मधवापुर में वार्षिक परीक्षा फल व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति उप जिलाधिकारी ललित मिश्र द्वारा प्रथम, दित्तीय व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएं अनीय, कोमल सिंह लिहि श्रेया उपाधाम, सरिता, अंशिका, शिमा, शिवि अविनाश अश्वनी, शशांक उपाध्याय,अभय पांडेय।
कक्षाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएं- वरुण, लक्ष्मी तिवारी,खुशबू,अदिति,विकास, अलीना, मार्कण्डेय, चाँदनी, धीरज, प्रिंस, प्रदीप,आशीष तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएं सैफ, नेहा सुल्तान ज्योति,हिमांशु,कुनाल त्रिपारी, रितिका, साहुल, जाहवी त्रिपाठी, शिवा वर्मा, उमंग, सानिया खातून
तथा विद्यालय में रिमझिम सर्वोच्च अंक स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक गण-संतोष कुमार वर्मा, राम सागर यादव, पवन त्रिपाठी, राजीव पाठक, रिंका पाण्डेय, सीता उपाध्याय, प्रेम गीता, लता तिवारी, धनश्याम गुप्त, सुखराम, बृजभूषण, पवन पांडेय, संजय पासवान आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर पुष्कर प्रसाद त्रिपाठी, जय प्रकाश पाण्डेय,प्राप शिवाशुमा लवकुश चन्द्र पाडिय अमृतांश उपाध्याम महेश शुक्ल सूरन सिंह, संरीय वर्मा, आरिज, सिपरत नेहा त्रिपाठी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीम रही।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याम आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा छात्र ।
छात्राओं के उज्ज्जन भविष्य की कामना की। विद्यालय के संस्थापक श्री राम शंकर उपाध्याय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन लवकुश पाण्डेय ने किया।