प्रेक्षकगण लोकसभा सामान्य निर्वाचन के नम्बर पर करे शिकायत

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

प्रेक्षकगण लोकसभा सामान्य निर्वाचन के नम्बर पर करे शिकायत



महराजगंज  । मा प्रेक्षकगण द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शुचितापूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु अपने मोबाइल नंबर और जनपद में निवास स्थल के पते को सार्वजनिक किया गया।


मा. सामान्य प्रेक्षक श्रीमती गुरप्रीत कौर सपरा का मोबाइल नंबर  9236067344 है, जबकि मा पुलिस प्रेक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा का मोबाइल नंबर 92360 05733 है। सामान्य प्रेक्षक महोदया का निवास स्थल वर्तमान में पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन धनेवा–धनेई है और  पुलिस प्रेक्षक महोदय का निवास सिंचाई निरीक्षण भवन महराजगंज है।


मा प्रेक्षकगण द्वारा कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को निर्वाचन संबंधी कोई शिकायत है अथवा आदर्श आचार संहिता के उलंघन का मामला हो तो किसी भी समय अपनी शिकायत फोन के माध्यम से अथवा निरीक्षण भवन पर मिलकर कर सकते हैं।

Leave a Comment