झूठे रेप केस में 1653 दिन जेल काटने वाला अजय:जज के फैसले पर रोया, बोला- निशा ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी….!!
मुझे कैमरे पर नहीं आना। मेरी फोटो-वीडियो मत दिखाइए। बरेली में मुझे जो जख्म मिले, वो अब किसी और को न मिले। निशा ने मेरी जिंदगी खराब कर दी। मेरे ऊपर बहुत गंदा आरोप लगाया। बीमार मां मेरे लिए कितना परेशान रही, मैं ही जानता हूं।
ये दर्द भरे शब्द उस युवक के हैं, जिसने साढ़े 4 साल यानी 1653 दिन झूठे रेप केस में बरेली जेल में रहा। जज का फैसला सुनते ही अजय उर्फ राघव रोने लगा। निशा को जो सजा मिली, उस पर उसने सिर्फ इतना कहा- सच कभी छिपता नहीं। जज साहब ने जब कहा कि जितने दिन जेल में मैं रहा, उतने दिन उस लड़की को सजा होगी। तब लगा कि मैं उनके पैर छू लूं, लेकिन वकीलों ने मुझे पकड़ लिया।
बरेली कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला चर्चा में है। ‘उत्तर प्रदेश बनाम निशा’ केस अब हर बार दलीलों में तब दोहराया जाएगा, जब रेप का फर्जी केस सामने आएगा।