देश के विकास व सुरक्षा के लिए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बने रहना जरूरी:रमापति

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*देश के विकास व सुरक्षा के लिए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बने रहना जरूरी:रमापति*
सिद्धार्थ नगर।शहर के एक होटल में आयोजित कपिलवस्तु विधान सभा के बूथ सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पहुंचे बूथ अध्यक्षों को बूथ जीतने का गुरूमंत्र दिया।

उन्होने अपने संबोधन में कहा कि देश की सुरक्षा और विकास के लिए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बने रहना जरूरी है।इसके लिए भाजपा को सत्ता में आना बहुत जरूरी है। इसलिए सभी लोग अपनी पूरी ताकत लगाकर हर सीट पर कमल खिलाने का कार्य करे।उन्होंने कहा कि विपक्ष हताश है।

सिर्फ जनता को भरमाने का काम कर रही है उनके पास कोई मुद्दा नही है। विपक्ष यह जान चुकी है कि देश मोदी के साथ है और एक बार फिर विपक्ष बड़ी पराजय की तरफ बड़ रहा है।


इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान , जिला प्रभारी हरिचरण कुशवाहा , सांसद जगदंबिका पाल, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव, केसभान राय, हेमन्त जायसवाल , राम कुमार कुवर, समीर त्रिपाठी, दीपक मौर्य, मण्डल अध्यक्ष गण, बूथ अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment