पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल व मतगणना स्थल का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल व मतगणना स्थल का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर ।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली मैदान का प्रेक्षक (सामान्य) श्रीमती नीमा अरोडा, प्रेक्षक (पुलिस) श्रीमती एस० मल्लिखा, जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने अवगत कराया गया कि पोलिंग पार्टियों के रवानगी हेतु धूप से बचने हेतु विधानसभावार टेन्ट लगाया जा रहा है, पूरे परिसर पर सीसीटीवी की निगरानी में रखा जायेगा। गाड़ियों की पार्किंग हेतु स्थान निर्धारित किया गया है।


इसके पश्चात मतदान सम्पन्न होने के पश्चात ई0वी0एम0 रखने हेतु स्ट्रांग रूम, मतगणना हेतु अन्य सभी तैयारियों के दृष्टिगत प्रेक्षक (सामान्य) श्रीमती नीमा अरोडा, मा० प्रेक्षक (पुलिस) श्रीमती एस० मल्लिखा, जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा मण्डी समिति, सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने मण्डी की खराब रोड के निर्माण हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं सचिव मण्डी समिति को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बैरीकेटिंग एवं जाली लगाने हेतु निर्देश दिया गया तथा पूरे परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देश दिया। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का भी निर्देश दिया गया।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, अपर उपजिलाधिकारी प्रियंका चौधरी, अधिशासी अभियन्ता तथा अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment