अनियंत्रित ट्रेलर बृजमनगंज फरेंदा मार्ग पर सायकिल सवार अधेड़ को रौंदा:मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज फरेंदा हाइवे पर अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ जाने से अधेड़ सायकिल सवार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसओ बृजमनगंज मौके पर पंहुच शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया।जब की ट्रेलर गाड़ी को सुरक्षा में लेकर स्थानीय थाना पर खड़ा कर दिया है ।

एसओ बृजमनगंज श्याम सुंदर तिवारी ने बताया की शुक्रवार को सुबह में राम उजागिर पुत्र रामकेवल 50 वर्ष निवासी महउलआनई टोला लालजोत सायकिल से कहीं जा रहे थे ।

जैसे ही फरेंदा बृजमनगंज मार्ग पर ईश्वर गांव के समीप पंहुचे थे की तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर के चपेट में आ गए।जिससे मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है ।वाहन पुलिस के अभिरक्षा में है । परिजन के द्वारा जैसे ही तहरीर दिया जाएगा। आवश्यक कार्रवाई वाहन चालक सहित वाहन पर होगा।

Leave a Comment