सपा के पूर्व विधायक जय चौबे भाजपा का दामन थामने के बाद प्रथम बार पंहुचे संतकबीरनगर:जगह जगह हुआ फूल माला से स्वागत

सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संतकबीरनगर

संत कबीर नगर। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक जय चौबे का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
बघौली ब्लाक पर ग्राम प्रधानों ने जयचौबे फूलमालाओं के साथ किया जोरदार स्वागत ।लगाए योगी मोदी जिंदाबाद के नारे
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ पूर्व विधायक निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल।निषाद समुदाय के लोगों ने किया जोरदार स्वागत।


संतकबीरनगर जिले में राजनीति में तब पारा बढ़ गया जब समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ जिले के चर्चित पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा लिए ।वैसे ही कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया। आज जिले में कई जगहो पर  स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  वही मेहदवाल में निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन में जाते समय पूर्व विधायक जय चौबे का उनको समर्थक ग्राम प्रधानो ने बघौली ब्लाक के पास खुशी  का इजहार करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

वही जय चौबे का काफिला जब मेहदावल रोडवेज पर पहुंचा। वहां पर उनके  समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया । वही जब पूर्व विधायक निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे तो  निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय निषाद समुदाय के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्हें मुबारकबाद दिया। और उनका जोरदार स्वागत करते हुए मंच पर स्थान ग्रहण कराया और संजय निषाद  प्रवीण निषाद जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका सम्मान  किया।


वही मंच पर कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि पिछली बार वर्ष 2019 में भाजपा  के सिटिंग विधायक थे तब उन्होने प्रवीण निषाद को लगभग एक लाख वोट से विजय दिलाई थी ।इस बार भी वह  जीत दिला कर देश के सबसे बड़ी पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के सपनों को साकार करते हुए फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।  इस अवसर पर पूर्व विधायक जय चौबे के साथ उनके प्रतिनिधि अवधेश सिंह सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे

Leave a Comment