देवरिया मैरेज हॉल कर्मचारियों की लापरवाहियों से एक कि मौत।
मैरेज हॉल मालिक को बचा रही देवरिया पुलिस
◆देर रात का है पूरा मामला देवरिया जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रुद्रपुर मोड अनुश्री मैरिज हॉल का है जहाँ खाने के काउंटर में करंट आने से कई लोग घायल हो गए तो वही एक नाबालिक की मौत हो गई।
◆नाबालिक युवक रवि कुमार 17 वर्ष भटवा धर्मपुर वार्ड नंबर 3 सलेमपुर निवासी बताया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
◆लेकिन ऐसे मैरेज हाल मालिक के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है।