*अग्निकांड पीड़ितों की समस्याओं का हो समाधान: पूर्व मंत्री डॉ सतीश*
सिद्धार्थनगर।अग्निकांड से पीड़ित परिवारों की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराकर उन्हें सरकारी सहायता दिलाई जाएगी। दो लोगों के बेटियों की शादी भी तय तिथि पर सहयोग करके कराया जाएगा।
उक्त जानकारी पूर्व मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने इटवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरा खास में अग्निकांड पीड़ितों से मिलकर दिया है।उन्होंने बताया कि आग लगने से लगभग 35 घर जलने की उन्हें सूचना मिली थी।
दो परिवारों में तो बेटियों के विवाह से संबंधित सामान भी जलकर राख हो गया है।प्रभावित परिवारों को उन्होंने ढांढस बंधाया। साथ ही एसडीम इटवा से बात कर तत्काल लेखपाल को बुलाकर क्षति का सर्वे शुरू कराया।उन्होंने अग्निकांड पीड़ितों को विश्वास दिलाया कि मोदी – योगी सरकार आपके साथ खड़ी है। शीघ्र सभी अग्निकांड पीड़ितों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।
जिन दो परिवारों शिवचरण राजभर और राजेंद्र निषाद के बेटियों की शादी जुलाई में होनी है।उन्हें आश्वस्त किया कि उनके बेटी की शादियां तय तिथि पर ही होंगी। वह बिल्कुल चिंता ना करें ।शादी की पूरी व्यवस्था मैं स्वयं करूंगा।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल,जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसौधन ,भाजपा के जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा , मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय,शक्ति केंद्र संयोजक अरविंद चौधरी ,प्रधान विनोद चौधरी और बूथ अध्यक्ष भाजपा रमेश निषाद तथा महिला नेता बिंदल निषाद सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।