मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. बीमारी के चलते दिल्ली एम्स में उन्होंने आखरी सांस लिया।
सर्वेश सिंह 5 बार के विधायक और एक बार सांसद रह चुके थे। साल 2014 में सर्वेश सिंह मुरादाबाद से सांसद बने थे। इस बार भी बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था। सर्वेश सिंह को पहले चरण के मतदान के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। मुरादाबाद की सीट पर कल ही मतदान हुआ था।