यूपी महराजगंज Breaking news -जंगल से अवैध कटान का बारह बोटा सांखू लेकर पिकअप से लेकर जा रहा था चालक:सघन जांच में पुरंदरपुर पुलिस दबोचा-केस दर्ज कर भेजा जेल

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

जंगल से अवैध कटान का बारह बोटा सांखू लेकर पिकअप से लेकर जा रहा था चालक:सघन जांच में पुरंदरपुर पुलिस दबोचा
-केस दर्ज कर भेजा जेल


महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना के पुरुषोत्तम राव की पुलिस टीम शुक्रवार को भोर में सघन जांच के दौरान जंगल से सांखू के अवैध कटान के बारह बोटा कीमती लकड़ी व पिकअप व चालक को संदिग्ध परिस्थितियों में दबोच लिया।जिसे स्थानीय थाना पर लाकर पुछताछ करने के बाद केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।



पुरंदरपुर एसओ पुरूषोत्तम राव शुक्रवार को भोर में सूचना पर संदिग्ध ब्यक्ति व वाहन का जांच पुलिस टीम के साथ कर रहे थे। उसी दौरान पिंकअप संख्या यूपी 56 टी 3720 फरेंदा की तरफ तेज रफ्तार से कोल्हुई की तरफ जा रही थी ।जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम पारसा पांडेय गांव के मोड़ पर दबोच लिया।


जिसे स्थानीय थाना पर लाकर पुछताछ किया गया तो पिंकअप चालक अपना नाम मनोज यादव पुत्र रामबृक्ष यादव निवासी रतनपुर 47 वर्ष कोतवाली फरेंदा बताया।पिंकअप पर जंगल के कटान का 12 बोटा मोटा सांखू की कीमती लकड़ी लदा था ।
जिस पर पुरंदरपुर पुलिस 379/411,धारा 26 व 41/42 का केस दर्ज कर जेल भेज दिया।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम,उप निरीक्षक संदीप कुमार यादव,हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र यादव प्रथम,हेड कांस्टेबल पंकज शाही,अशोक यादव, दिनकर मौर्य,हरि प्रताप यादव शामिल रहे हैं।

Leave a Comment