*थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा एसिड अटैक में वांछित अभियुक्त को एक अदद तमंचे व एक अदद जिंदा कारतुस के साथ किया गया गिरफ्तार।*
आज दिनांक 14.04.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवरिया के कुशल निर्देशन में देवगांव गौरीबाजार में हुए एसीड अटैक की घटना में वांछित अभियुक्त को थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सेखुई ईंटभट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूंछताछ में अपना नाम व पता आकाश निषाद पुत्र गिरिश नारायन निवासी लंगडी देवकुआं थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया बताया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के पास से एक अदद 315 देशी तमंचा व एक अदद 315 बोर जिंदा कारतूस बरामद कर थाना गौरीबाजार पर धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्त का विवरणः-*
1. आकाश निषाद पुत्र गिरिश नारायन निवासी लंगडी देवकुआं थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 156/2024 धारा 326ए भादवि थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
2. मु0अ0सं0 157/24 धारा 307 भादवि थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
3. मु0अ0सं0 163/24 धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक अदद 315 देशी तमंचा
2. एक अदद 315 बोर जिंदा कारतूस