एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 56 किलो से अधिक गांजे के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट-अर्जुन यादव-देवरिया

*एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 56 किलो से अधिक गांजे के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
             क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 07.04.2024 को मुखबीर की सूचना पर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सोनूघाट–बरहज मार्ग पर एक चार पहिया वाहन संख्या UP14 BV 6104 में छिपाकर रखे गये कुल 56 किलो 320 ग्राम गांजा जिसकी बाजारु कीमत 05 लाख से अधिक बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों 1. नवनीत मिश्रा पुत्र दिवाकर मिश्रा निवासी जमुई थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व 2. रूदल यादव पुत्र स्व0 ठाकुर यादव निवासी करूअना थाना बरहज जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*बरामदगी का विवरणः-*
1. 56.320 किग्रा गांजा
2. एक अदद वाहन महिन्द्रा एक्सयूवी 500, रजि0 नं0 UP14 BV 6104
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. नवनीत मिश्रा पुत्र दिवाकर मिश्रा निवासी जमुई थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
2. रूदल यादव पुत्र स्व० ठाकुर यादव निवासी करूअना थाना बरहज जनपद देवरिया

Leave a Comment