महराजगंज जनपद में विकास को लेकर जंहा ग्राम पंचायत में मानक के अनुसार काम न करने समेत ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि का पावर सीज कर कार्रवाई किया जाता है।वहीं दूसरे तरफ बड़े जनप्रतिनिधि के बजट से हो रहे मानक के विपरीत निर्माण समेत मटेरियल को लेकर विभागीय जेई समेत जिम्मेदार अधिकारी मौन है ।जिसका नजारा जनपद के रामनगर के टोला बुधैया बाजार में नाली निर्माण को लेकर देखने को मिल रहा है ।
महराजगंज जनपद के ग्राम पंचायत रामनगर के टोला बुधैया बाजार में विधायक निधि के बजट से 310 मीटर नाली का निर्माण कार्य चल रहा है । ठेकेदार के द्वारा सबसे निम्मन स्तर के सड़े गले ईंट का प्रयोग किया जा रहा है ।नाली निर्माण में मोरंग बालू की जगह सफेद बालू का ही प्रयोग हो रहा है ।
नाली निर्माण में मिट्टी की सतह की ढलाई पर सीमेंट का मात्रा नावमात्र सफेद बालू का प्रयोग अधिक किया जा रहा है ।दिवाल की चुनाई में एक तरफ जहां निम्न स्तर के ईंट का प्रयोग हुआ है वहीं दूसरी तरफ सफेद ज्यादा सीमेंट का मात्रा बहुत ही कम प्रयोग कर जोड़ाई कर दिया जा रहा है।
मलाई काटने के चक्कर में विभागीय जेई मौन है । यहां तक की कितने बजट से नाली का निर्माण हो रहा है ।यह भी न जानकारी होने का बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है।
इस संबध में जेई अहमद का कहना है की निम्नस्तर के ईंट व मानकर विपरीत मटेरियल लगाकर नाली का निर्माण हो रहा है मामला संज्ञान में नहीं है । लेकिन मेरे जानकारी में मानक के अनुसार ही नाली का निर्माण हो रहा है । निर्माण कार्य को देख कर निम्न स्तर के ईंट को हटवा दिया जाएगा।
पुरानी पेंशन पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश 2 अप्रैल 2024 का अनुपालन कराए सरकार
अच्छे संस्कार से प्रतिभा सदैव रहती है काएम: लोकप्रिय नेता रामप्रकाश सिंह