*सीडीओ ने गेंहू की फसल कटवाकर उत्पादन औसत आकलन किया*
सिद्धार्थ नगर।मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने नौगढ़ तहसील के विकास खण्ड जोगिया के ग्राम नादेपार खास में कृषक परशुराम व रामकिशोर खाता 0.451हे0 में लगे गेंहू की फसल कटवाकर फसलोत्पादन का औसत आकलन किया गया। क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही ओलवृष्टि, अतिवृष्टि व अन्य प्रकार से फसल नुकसान व फसल बीमा की मुआवजा राशि का निर्धारण किया जाता है।
मौके पर उपस्थित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा किसान भाईयों से फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गयी। किसी प्रकार की आपदा से फसल के बचाव में बीमा लाभकारी होता है। कृषक गण से पराली का उचित प्रबन्धन किये जाने की सलाह देते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु पराली न जलाने की अपील किया गया। किसानों को गेंहू की फसल नजदीक के सरकारी क्रय केंद्र पर ही बेचने का अनुरोध किया गया।
क्रॉप कटिंग में समय बीमा कम्पनी यूनिवर्सल शैम्फो के प्रतिनिधि, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्रामवासी आदि मौजूद रहे।