पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर रिपोर्ट सैय्यद शफीकूरहमान संतकबीरनगर। ग्राम सभा करही प्रधान प्रतिनिधि आदिल अहमद की कर्मठता को देखते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र जारी करते हुए किया मनोनयन। संतकबीरनगर
जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत करही के प्रधान प्रतिनिधि आदिल अहमद ने गांव की राजनीति से अपने सफर का आगाज करते हुए प्रदेश के सियासी अखाड़े की राजनीति में अपना कदम बढ़ाते हुए नयी पारी की शुरुआत की है।
जहां समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने पत्र जारी करते हुए प्रधान प्रतिनिधि आदिल अहमद को समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत करते हुए पत्र जारी किया है। जैसे ही यह खबर क्षेत्र के लोगो को मिली सभी ने युवा प्रधान प्रतिनिधि आदिल अहमद को मुबारकबाद दी।
आपको बता दें कि मूल रुप से करही निवासी आदिल अहमद लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़े थे जिसका नतीजा था कि हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में करही की आवाम ने इस युवा व्यक्ति को गांव की कमान देते हुए प्रधान प्रतिनिधि पद के लिए चुना फिर वहां से निरंतर विकास पुरुष आदिल अहमद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा नतीजन गांव का सर्वांगीण विकास करने के लिए अपना-रात दिन एक करते रहे।
आज गांव की राजनीति के साथ साथ उन्होंने प्रदेश के सियासी अखाड़े में विपक्ष की भूमिका अदा कर रही समाजवादी पार्टी में कदम में रखते हुए अपने कैरियर का आगाज किया। जहां आज समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने पत्र जारी करते हुए प्रधान प्रतिनिधि आदिल अहमद को समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किया। उनके मनोनयन की खबर जैसे ही क्षेत्र के लोगो को हुई बधाईयां देने का तांता लग गया सभी ने युवा कर्मठती प्रधान प्रतिनिधि आदिल अहमद को मुबारकबाद देते हुए बेहतर मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी है।
उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुबोध चन्द्र यादव, वरिष्ठ सपा नेता मुनीरूल हसन चौधरी अबूजर चौधरी ज़हीर अहमद रिजवान मुनीर इकरामुद्दीन हबीबुर्रहमान इक़बाल अहमद नफीस अहमद ख़ान, अरकान अहमद रघुनाथ यादव, इकरामुद्दीन चौधरी डाक्टर फ़हीम अख़्तर शाह आलम पूर्व जिला पंचायत सदस्य महताब आलम उर्फ़ लड्डू हाजी अजमल हुसैन आदि लोगों ने बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं