सनातन संस्कृति और सभ्यता का वाहक बन रहा भारत:पाल

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

सनातन संस्कृति और सभ्यता का वाहक बन रहा भारत:पाल

सिद्धार्थनगर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश भारत सनातन संस्कृति और सभ्यता का वाहक बन गया है।बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सरकार दे रही है।


उक्त विचार भाजपा प्रत्याशी / सांसद जगदम्बिका पाल ने क्षेत्र के कठेला  मंडल के ग्राम कठेला, पचपेड़वा, विशुनपुर,मंगुआ,पिंपरी, जिगना धाम, सेमरी, पथरदेइया में आयोजित चौपाल में व्यक्त किया है। उन्होंने  कहा की मोदी और योगी  सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना भेद भाव के  आम जन मानस को प्राप्त हो रहा  है। इसमें राशन कार्ड , शौचालय , प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री आवास योजना शामिल है।

भारत आज विकसित देश कि श्रेणी कि तरफ आगे बढ़ रहा है। शोहरतगढ़ विधान सभा के प्रभारी श्री शिवनाथ  चौधरी ने कहा की  भ्र्ष्टाचार अपराध मुक्त शासन कि परिकल्पना को उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार ने साकार किया ।    मोदी ने देश के स्वाभिमान को विश्व में ऊंचा किया है। देश कि सुरक्षा को भरसोमंद बनाया है। आज आतंकवादी घटनाएं न के बराबर हैं।

कश्मीर फिर अपनी पुरानी रंगत में आ गया । 500 सौ वर्षो बाद हमारे अराध्य रामलला जी अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं ।   कार्यक्रम में विधान सभा संयोजक  श्पवन मिश्रा, शोहरतगढ़ राजा योगेन्द्र प्रताप, वरिष्ठ भाजपा नेता राम वंदन पाठक , सुरेश्वर पुरि,  दलशिंगार दुवे,  राजेन्द्र दुवे, मंडल अध्यक्ष  शिवपाल सिंह, मंडल महामंत्री श्यामू गुप्ता, ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, जय वीर सिंह, नर्वदेश्वर मनी, अनुप पाण्डेय, सूर्य प्रकाश पांडे, कुलदीप द्विवेदी, निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष हरी राम निषाद सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment