ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव को निलंबित करने के बाद दूसरे सचिव की नियुक्ति करना भूल गए जिम्मेदार
-दो सर्किल के ग्राम पंचायतों का सचिव के अभाव में रूका विकास;नई तैनाती को लेकर जिम्मेदार मौन
जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में सीएम सामुहिक विवाह में भाई बहन का फेरा लेने के बाद गांव में नियुक्त सचिव को निलंबित कर दिया गया। लेकिन किसी दूसरे सचिव की नियुक्ति न होने से ग्राम पंचायत में विकास कार्य रूक गया है ।जब की सामान्य लोकसभा निर्वाचन का भी तैयारी चल रहा है । लेकिन नए सचिव को ग्राम पंचायतों में नियुक्ति को लेकर ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय तक जिम्मेदार अधिकारी मौन है।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के दो सर्किल के ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी मिलिन्द चौधरी की नियुक्ति सीएम सामुहिक विवाह के कुछ दिन पूर्व हुआ था ।ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत कजरी की रहने वाली एक आवेदिका का आवेदन सामुहिक विवाह से एक दिन पूर्व जांच करने के लिए मिला था।जिसे मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में ग्राम विकास अधिकारी ने लगाए गए पेपर के आधार पर पात्र घोषित कर दिया था।
लेकिन 5 मार्च को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में जिस लड़के को लड़की से शादी करना था लगाए गए आधार कार्ड मुताबिक वह लड़का सामूहिक विवाह में शामिल होने से इंकार इस लिए कर दिया था कि आवेदिका की शादी उस लड़के से 10माह पूर्व हो गई थी।
लेकिन बिचौलियों की चक्कर में आकर शादीशुदा लड़की ने सीएम सामुहिक विवाह में अपने भाई को दूल्हा बनाकर मिलने वाला सामग्री को प्राप्त कर लिया।जब की एडीओ कल्याण समाज अधिकारी चंदन पांडेय एक बार भी मिले आवेदन में फोटो व आधार कार्ड का मिलान किया होता तो विवाहित आवेदिका अपने भाई को दूल्हा नहीं बना पाती।
जब दो सप्ताह बाद मीडिया में खबर आई की मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में बहन ने भाई को बनाईं दूल्हा तो ब्लाक से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।आनन फानन में आवेदन की जांच करने वाले गांव कजरी में नियुक्त सचिव मिलिन्द चौधरी को निलंबित करने के साथ ही ब्लाक के मनरेगा संविदा कर्मी तकनीकी सहायक को जिला से संबंध कर दिया गया।वहीं एडीओ समाज कल्याण प्रभारी ने घोषित किया की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 38 जोड़े दूल्हे दूल्हन ने लिए सात फेरे, निर्दोष हो गए।
लेकिन ग्राम विकास अधिकारी मिलिन्द चौधरी के निलंबन के बाद मुड़ी,रामनगर,धोतिअहवा, बरगदवा अयोध्या,करमहवा बसंतपुर आदि ग्राम पंचायतों में सचिव की नियुक्ति न होने से शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का विकास रूक गया है ।जिसे लेकर गांव के प्रधान हल्कान में है ।
इस संबध खंड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र का कहना है की जल्द ही खाली ग्राम पंचायत में सचिन की नियुक्ति भी होगा व विकास भी होगा।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी