*बानगंगा नदी से जल भरकर श्रीमद्भागवत कथा की हुई शुरुआत*
बानगंग।श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत पहले दिन बानगंगा नदी( बैराज)से जल भरकर कलश यात्रा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु शांति और समृद्धि की कामना को लेकर विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत बनचौरा गांव में श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा से की गई।
कलश यात्रा बानगंगा नदी से जल भरकर शुरुआत हुई।यह कलश यात्रा बानगंगा नदी से शुरू होकर गनेशपुर, कोटिया बाजार से होते हुए बनचौरा गांव कथा स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा में दिनेश यादव, रमेश यादव, चुनमुन चौधरी, विक्कू चौधरी, जीतराम चौधरी, पवन कुमार यादव, बिंद्रेश यादव, प्रर्मिला यादव, अमरावती यादव, मनभावती,वंदना,रीना, नीलू,संजू,नीतू,रेशमा, श्यामकाली, शकुंतला,मीना,संजना आदि पुरुष,महिलाएं और बच्चे धार्मिक गीत और डीजे और बैंड बाजा की धुन पर भक्त थिरकते रहे।
इस दौरान गांव की सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे। 29 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से शुरु होकर रात दस बजे तक श्रद्धालुओं के लिए कथा होगी।
कार्यक्रम आयोजक दिनेश यादव ने कहा कि यह आयोजन गांव व जिले की सुख,शांति और समृद्धि की कामना के लिए आयोजित की जा रही है।सभी क्षेत्र के समस्त ग्राम वासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।अंत में कथा वाचक पंडित कन्हैया प्रसाद ने सभी को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया।
वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओ को मिला पुरस्कार:खिल उठे चेहरे इस खबर को भी पढ़ें
इन पहचान पत्र को दिखाकर मतदाता कर सकते है मतदान!https://youtu.be/Y9SQCUC2NuM?feature=shared
सरकारी क्रय केंद्र पर किसान करे गेंहू का बिक्री:2275 रूपए प्रति कुंतल के दर पर होगा खरीदारी किसानो के लिए देखें खुशी की खबर